TELEVISION
FIrst Bharat
June 2, 2022
टीवी जगत की दुनिया में सीरियल्स का इन दिनों कब्जा है। लेकिन इन सीरियल्स के सिंहासन को जल्द हिलाने आ रहे हैं कुछ ऐसे रिएलिटी शोज, जिनसे इनकी टीआरपी धराशाई होने के आसार हैं।
खतरों के खिलाड़ी 12 शूटिंग करने के लिए सितारे केपटाउन रवाना हो चुके हैं। केपटाउन में टीम ने शूटिंग शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि खतरों के खिलाड़ी 12 अगस्त में धमाकेदार वापसी करेगा।
मेकर्स ने झलक दिखला जा के लिए टीवी सितारों को अप्रोच करना भी शुरू कर दिया है। बीते कुछ समय में कई सितारों का नाम झलक दिखला जा के साथ जोड़ा जा चुका है।
बिग बॉस 16 के मेकर्स ने इस शो को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। माना जा रहा है कि अक्टूबर तक बिग बॉस 16 टीवी पर दस्तक दे देगा।
जल्द ही मेकर्स इंडियन आइडल 13 के लिए ऑडिशन का आयोजन करेंगे। हालांकि मेकर्स ने अब तक भी शो के जज का चुनाव नहीं किया है।
मीका सिह टीवी पर शादी रचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। स्वयंवर मीका दी वोट्टी के जरिए मीका सिंह अपनी दुल्हनिया की तलाश करेंगे। 'स्वयंवर मीका दी वोट्टी' 19 जून से स्टार भारत पर दस्तक देगा।