Tooltip

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने 'मन्नत' की बालकनी से अपनी तस्वीर शेयर की है।

गौरी खान ने सेबों के एक ब्रांड को प्रमोट करते हुए ये तस्वीर शेयर की है।  गौरी खान को मन्नत की बालकनी में बैठकर किताब पढ़ते देखा जा सकता है।

उनके पास सेबों की टोकरी रखी है और सेब हाथ में पकड़ रखा है। पिंक ब्लेजर पहने गौरी खान खूबसूरत लग रही हैं। मन्नत की बालकनी से बैकग्राउंड भी साफ नजर आ रहा है।

शाहरुख खान के आलीशान बंगले की कीमत करोड़ों में है और फैंस मन्नत के भीतर के एक झलक पाने को बेकरार र​हते है।

एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'पिंक आप पर बहुत अच्छा लगता है।'  अन्य फैन ने लिखा, 'क्वीन और किंग, आज दोनों ने पोस्ट डाली हैं।'

गौरी खान एक इंटीरियर डिजाइनर हैं और साथ में शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस से जुड़े काम संभालती हैं।

गौरी खान ने जहां मन्नत के भीतर की झलक दी है इसी तरह पिछले दिनों सुहाना खान ने भी मन्नत की खिड़की से नजारा फैंस के साथ शेयर किया था।

शाहरुख खान ने विला वियना को भाई खोर्शाद भानु संजना ट्रस्ट से साल 2001 में ये बंगला खरीदा था।

साल 2005 में शाहरुख ने इसका नाम मन्नत रखा। शाहरुख खान का ये घर टूरिस्ट अट्रैक्शन है और फैंस हर ईद पर इसके बाद बेहद तादात में जमा हो जाते हैं।

Thanks For Watching

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands