BOLLYWOOD

Sofia Hayat ने बाथरोब खोलकर शेयर कि हॉट फोटोज

By First Bharat

June 6, 2022

Sofia Hayat ने भले ही पर्दे से दूरियां बना ली हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह फैंस के साथ टच में बनी रहती हैं। Sofia Hayat खुद को नन बताती है।

Sofia Hayat कभी धार्मिक पारंपिरक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और कभी वह बिलकुल ही बोल्ड हो जाती हैं। अब Sofia ने अपने हद से ज्यादा बोल्ड तस्वीरे शेयर की है।

इस तस्वीर को शेयर करते ही Sofia Hayat एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं। सोफिया ने एक बार फिर से इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ टॉपलेस बोल्ड तस्वीर पोस्ट कर दी है। 

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि Sofia Hayat बाथरोब या श्रग जैसा वन पीस पहले दिखाई दे रही हैं। ऐसे में हर किसी की नजरें उनके इस बोल्ड अंदाज पर ठहर रही हैं।

Sofia Hayat की तस्वीरों पर फैंस जमकर लाइक और शेयर की बरसात कर रहे हैं। टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 7' से मशहूर हुईं।

Sofia Hayat अपनी शादी को लेकर भी खूब सुर्खियों में रही थीं। एक्ट्रेस ने अपनी पति पर तमाम गंभीर आरोप लगाते हुए शादी तोड़ दी थी। बता दें कि सोफिया की शादी पूरे एक साल भी नहीं चल पाई थी।  

Thanks For Watching

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

              image source: sofiahayat