bollywood

पकडे गये सिद्धांत कपूर, बड़े घरों के युवाओं में क्यों बढ़ रही है ड्रग्स की लत

By First Bharat

June 13, 2022

शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर को रविवार रात बेंगलुरु के एक होटल में चल रही रेव पार्टी में छापेमारी के दौरान हिरासत में लिया गया है। पुलिस के मुताबिक सिद्धांत कपूर ड्रग्स का सेवन कर रह थे।

रेव पार्टी महानगरो और शहरों में होती है। आमतौर पर ये बड़े और धनी घरों से ताल्लुक रखने वाले ही होते हैं। एक रात की इस पार्टी में लाखों रुपये बहा दिये जाते हैं। जो युवा यहां आते हैं वो महंगी गाड़ियों से आते हैं।

देश के सभी बड़े शहरों में इस तरह की पार्टियों का चलन बढ़ गया है। इन पार्टियों में दो खास तरह की ड्रग्स का चलन ज्यादा है। हालांकि ये ड्रग्स बहुत नुकसानदायक होती हैं।

लेकिन रेव पार्टियों में ये आसानी से उपलब्ध रहती हैं। इन ड्रग्स का नाम है एसिड और इक्सटैसी। ये काफी महंगे भी होती हैं। जिनके पास पैसे होते हैं वे महंगी ड्रग लेते हैं।

देश का युवा वर्ग आज नशे की गिरफ्त में फंसता जा रहा है। बड़ी संख्या में युवाओं ने नशे को अपने दैनिक जीवन में शामिल कर लिया है। नशे की प्रवृत्ति बढऩे का मुख्य कारण संगत भी है।

देश के युवाओं की बड़ी संख्या बॉलीवुड से प्रभावित है। बॉलीवुड में नशे का प्रचार प्रसार खुलकर किया जा रहा है। इस कारण वह नशे की तरफ आकर्षित हो रहा है।

धनी परिवार के युवाओं को सुविधाएं एवं पैसा आसानी से उपलब्ध हो जाता है। यह उम्र का नाज़ुक दौर होता है। बहलाने-फुसलाने वाले मिल जाते हैं और कोई नियंत्रण नहीं होने से युवा गलत राह पकड़ लेते हैं। 

समाज में समाजकंटकों द्वारा नशीले पदार्थों की चेन मार्केटिंग बढ़ रही है। ये गिरोह पहले मित्र समूहों में मुफ्त ड्रग्स देते हैं। फिर आगे से आगे लत लगाकर एक शृंखला का निर्माण कर लेते है।

Thanks For Watching

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

        image source: siddhanthkapoor