bollywood
By LOKENDRA SINGH
ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' 31 मार्च के दिन OTT प्लेटफॉर्मAmazon Prime Video पर रिलीज की जाएगी।
फरहान अख्तर ने फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है जिसमें ऋषि कपूर का फर्स्ट लुक और फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी दी गई है। पोस्टर में ऋषि कपूर की वो सुकून देने वाली मुस्कान देखी जा सकती है
इस पोस्टर को शेयर करते हुए फरहान अख्तर ने लिखा- आ रहे हैं शर्माजी, हमारी लाइफ में लगाने तड़का। 31 मार्च को वर्ल्ड प्रीमियर।
बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही ऋषि कपूर गुजर गए थे और बाकी का हिस्सा परेश रावल के ऊपर फिल्माकर इसे पूरा किया गया था।