Pink Blob

बॉलीवुड अभिनेत्री शमा सिकंदर  शादी के बंधन में बंध गई हैं। शमा ने अपनी व्हाइट वेडिंग की फोटोज शेयर की हैं।

Pink Blob

शमा सिकंदर अपने 'जीवन के प्यार' जेम्स मिलिरॉन के साथ गोवा में शादी के बंधन में बंध गई हैं। शमा ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं।

Pink Blob

शमा पिछले कई सालों से जेम्स को डेट कर रही थीं। उन्होंने साल 2015 में सगाई भी कर ली थी और साल 2020 में शादी करने वाली थीं, महामारी की वजह से उनकी शादी का प्लान फेल हो गया था।

Pink Blob

शमा सिकंदर ने अपनी व्हाइट वेडिंग की दो तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। पहली फोटो में कपल कैमरे के लिए पोज दे रहा है

Pink Blob

दूसरी फोटो में दोनों एक-दूसरे के प्यार में खोए नजर आ रहे हैं। जेम्स को अपनी पत्नी के माथे पर साइड से किस करते हुए देखा जा सकता है।

Pink Blob

शमा व्हाइट गाउन में किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। उन्होंने डायमंड इयररिंग्स और मैसी हेयरबन के साथ मिनिमल मेकअप से खुद को निखारा था

Pink Blob

वहीं व्हाइट टक्सीडो में जेम्स डैपर लग रहे थे। इन फोटोज को शमा ने ‘सबकुछ’ कैप्शन के साथ शेयर किया है।

Pink Blob

शादी से पहले एक्ट्रेस ने अपने पति जेम्स और फैमिली के साथ पूल पार्टी एंजॉय की थी। जिसमें कपल को मस्ती करते हुए देखा जा सकता है।

Pink Blob

शमा पिंक और व्हाइट फ्लोरल प्रिंट वाली टू-पीस ड्रेस में बेहद स्टनिंग लग रही थीं। जबकि व्हाइट शॉर्ट्स और पिंक शर्ट में जेम्स कूल लग रहे थे।

Pink Blob

अपनी संगीत की रात को शमा ने गोल्डन कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसमें मैटेलिक ब्लाउज के साथ शिमरी स्टाइल स्कर्ट थी। इसके साथ उन्होंने एक ब्लैक दुपट्टा लिया था

Pink Blob

दूल्हे जेम्स ने अपने ब्लैक आउटफिट के साथ शाइनी डार्क गोल्डन जैकेट पहनकर अपनी लेडीलव को ट्विन किया था।

Thanks For Watching

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands