शाहरुख खान ला रहे खुद का ओटीटी एप SRK+, सलमान बोले- 'आज की पार्टी तेरी तरफ से'
किंग खान ने अपने ही स्टाइल में ओटीटी एप लॉन्च का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया जिस पर उनकी तस्वीर है।
उस पर लिखा है, 'SRK+ कमिंग सून' शाहरुख ने कैप्शन में लिखा- ‘कुछ कुछ होने वाला है, OTT की दुनिया में।‘ हालांकि एक्टर ने अपने पोस्ट के साथ साफतौर पर कुछ भी नहीं लिखा
सलमान ने बधाई देते हुए इस राज से पर्दा हटा दिया। सलमान खान ने ट्विटर पर शाहरुख को बधाई देते हुए लिखा, आज की पार्टी तेरी तरफ से बधाई अपने नए ओटीटी ऐप SRK+ के लिए।
करण जौहर ने शाहरुख खान को बधाई देते हुए कहा साल की सबसे बड़ी खबर शाहरुख यह ओटीटी का चेहरा बदलने जा रहा है। अति उत्साहित।
शाहरुख खान के साथ फिल्ममेकर अनुराग कश्यप एक ओटीटी ऐप के लिए सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने लिखा सपना सच हुआ शाहरुख खान के साथ अपने नए ओटीटी ऐप, SRK+ पर सहयोग करते हुए।‘
नया ओटीटी प्लेटफॉर्म आने की खबर से फैन्स भी कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कोई पिक्चर तो निकालो मियां भाई। तो वहीं एक फैन ने लिखा है किंग खान अब ओटीटी पर भी राज करेगा।
एक फैन ने लिखा है कुछ नहीं तूफान आने वाला है। वहीं शाहरुख के आखिरी बार 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे। उनके बाद से ही एक्टर के फैंस उन्हें बिग स्क्रीन्स पर दिखाई नहीं दिए हैं।
ये सिर्फ डिज्नी प्लस हॉटस्टार के लिए किया गया एक एड है क्योंकि शाहरुख खान ने इस तरह के कई सारे एड शूट किए थे और ये उन्हीं में से एक है। लेकिन सच क्या है? इसका ऐलान तो खुद किंग खान ही करेंगे।