Bollywood

सलमान खान संग गुपचुप शादी की अफवाहों पर सोनाक्षी सिन्हा का फूटा गुस्सा

By Lokendra Singh             Mar 05, 2022

Chat Box

सोनाक्षी सिन्हा की शादी की फेक तस्वीर वायरल होने पर गुस्सा फूटा है. सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया पर इसे बेवकूफी से भरा बताया है.

Chat Box

एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों एक्टर्स एक-दूजे को अंगूठी पहनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. फोटो पर सोनाक्षी ने रिएक्शन दिया

Chat Box

सोनाक्षी ने वायरल तस्वीर पर कहा, क्या आप इतने बेवकूफ हैं कि असली और एडिट की गई फोटो में अंतर न बता पाएं. साथ ही एक्ट्रेस ने हंसने वाले 3 इमोजी भी यूज किए.

Chat Box

वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि सलमान खान सोनाक्षी के हाथों में अंगूठी पहना रहे हैं. सलमान जहां व्हाइट कलर की शर्ट और बीज कलर की जैकेट पहने दिख रहे हैं. 

Chat Box

वहीं सोनाक्षी सिन्हा ने ट्रेडिशनल रेड कलर की साड़ी कैरी की है.सोनाक्षी ने हैवी ज्वेलरी भी कैरी की हुई है. सोनाक्षी मांग में सिंदूर तक लगाए हुए दिख रही हैं.

Chat Box

तस्वीर को लेकर लोग ये अनुमान लगा रहे थे कि एक्टर्स ने दुबई में शादी कर ली है. वहीं कुछ का कहना था कि सोनाक्षी और सलमान  ने मुंबई में गुपचुप शादी रचा ली है.

Chat Box

बता दें सोनाक्षी सिन्हा  ने सलमान खान  की फिल्म दबंग से बॉलीवुड में कदम रखा था. दबंग के सभी पार्ट्स में सोनाक्षी सिन्हा  ने अपनी दमदार एक्टिंग को दिखाया है. 

Chat Box

एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 'डबल एक्सएल' फिल्म में हुमा कुरैशी  के साथ दिखाई देंगी. रितेश देशमुख  और साकिब सलीम के साथ फिल्म 'ककुड़ा' के लिए भी काम कर रही हैं.