Bollywood
By Lokendra Singh Mar 05, 2022
सोनाक्षी सिन्हा की शादी की फेक तस्वीर वायरल होने पर गुस्सा फूटा है. सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया पर इसे बेवकूफी से भरा बताया है.
एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों एक्टर्स एक-दूजे को अंगूठी पहनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. फोटो पर सोनाक्षी ने रिएक्शन दिया
सोनाक्षी ने वायरल तस्वीर पर कहा, क्या आप इतने बेवकूफ हैं कि असली और एडिट की गई फोटो में अंतर न बता पाएं. साथ ही एक्ट्रेस ने हंसने वाले 3 इमोजी भी यूज किए.
वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि सलमान खान सोनाक्षी के हाथों में अंगूठी पहना रहे हैं. सलमान जहां व्हाइट कलर की शर्ट और बीज कलर की जैकेट पहने दिख रहे हैं.
वहीं सोनाक्षी सिन्हा ने ट्रेडिशनल रेड कलर की साड़ी कैरी की है.सोनाक्षी ने हैवी ज्वेलरी भी कैरी की हुई है. सोनाक्षी मांग में सिंदूर तक लगाए हुए दिख रही हैं.
तस्वीर को लेकर लोग ये अनुमान लगा रहे थे कि एक्टर्स ने दुबई में शादी कर ली है. वहीं कुछ का कहना था कि सोनाक्षी और सलमान ने मुंबई में गुपचुप शादी रचा ली है.
बता दें सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान की फिल्म दबंग से बॉलीवुड में कदम रखा था. दबंग के सभी पार्ट्स में सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी दमदार एक्टिंग को दिखाया है.
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 'डबल एक्सएल' फिल्म में हुमा कुरैशी के साथ दिखाई देंगी. रितेश देशमुख और साकिब सलीम के साथ फिल्म 'ककुड़ा' के लिए भी काम कर रही हैं.