Russia Ukraine War

बंदूक उठा चुकी है यूक्रेन की यह खूबसूरत सांसद

By Dimple Kanwar

Feb 26, 2022

Source : Twitter

Tilted Brush Stroke

रूस और यूक्रेन के बीच का विवाद अब जंग में बदल चुका है। यूक्रेन के राजनेताओं का जज्बा देखने लायक है। Source : Twitter

Tilted Brush Stroke

राष्ट्रपति, पूर्व राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको के बयानों के बाद वहां की एक खूबसूरत सांसद किरा रुडिक ने भी हथियार उठा लिए हैं।

Tilted Brush Stroke

यूक्रेन के पूर्व प्रेसिडेंट पोरोशेंको ने कहा, "व्लादिमीर पुतिन बस पागल है, वह सिर्फ पागल है, वह सिर्फ दुष्ट है, यहां यूक्रेनियन को मारने के लिए आया है।"

Tilted Brush Stroke

साक्षात्कार के दौरान, कीरा रुडिक ने कहा कि रूस की सैन्य कार्रवाई यूक्रेन को अपने अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक लक्ष्यों को पूरा करने से नहीं रोकेगी।

Tilted Brush Stroke

किरा रुडिक ने रूस के आक्रमण के खिलाफ खड़े होते हुए एक स्वचालित बंदूक कलाश्निकोव की ब्रांडिंग की।  Source : Twitter

Tilted Brush Stroke

सुश्री रुडिक राजनीतिक दल वॉयस की वर्तमान नेता हैं और 2019 से यूक्रेनी संसद की सदस्य हैं. Kira Rudyk MP

Tilted Brush Stroke

वह कह रही हैं “मैं कलाश्निकोव का उपयोग और हथियार उठाने की तैयारी मैं हूं। यह अवास्तविक लगता है जैसे अभी कुछ दिन पहले यह मेरे दिमाग में कभी नहीं आया होगा। 

Tilted Brush Stroke

वह कह रही हैं “मैं कलाश्निकोव का उपयोग और हथियार उठाने की तैयारी मैं हूं। यह अवास्तविक लगता है जैसे अभी कुछ दिन पहले यह मेरे दिमाग में कभी नहीं आया होगा। 

Tilted Brush Stroke

सुश्री रुडिक ने ट्वीट किया है कि हमारी #महिलाएं हमारे #पुरुषों की तरह ही हमारी धरती की रक्षा करेंगी। #यूक्रेन जाओ!