Fashion
by Dimple
March 23 2022
Image Source : https://www.instagram.com/rakulpreet/
अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की बहुप्रतीक्षित मूवी रनवे 34 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसके साथ ही रकुल प्रीत अपने इथनिंग लुक को लेकर चर्चा में हैं।
फिल्म में अजय देवगन के अलावा अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है।
यह एक पायलट कैप्टन विक्रांत खन्ना के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी उड़ान एक अंतरराष्ट्रीय गंतव्य से टेक-ऑफ करने के बाद एक रहस्यमयी रास्ता अपनाती है।
पहले फोटोशॉट में रकुल प्रीत ने ग्रीन लॉंग ब्लेजर के साथ—साथ ज्वैलरी का लुक दिया है। अलग—अलग पॉज में रकुल ने कहर ढाया है।
कानों में लॉंग कुण्डल के साथ रकुल ने जो अदाएं दिखाई हैं, वे फैन का दिल घायल करने वाली हैं और उस पर कैप्शन भी कमाल लिखा है।
वहीं लेटेस्ट फोटो शूट पर रकुल ने नोट लिखा है, जो चर्चा का विषय बना है। "कोई आग से डरता है तो कोई आग बन जाता है।"
आपको बता दें कि रकुल प्रीत की झोली में एक मूवी डॉक्टरजी और छतरीवाली भी है, जिसमें वे कंडोम टेस्टर से जुड़ी कहानी शेयर कर रही हैं।