Image Source : Instagram
hollywood
By First Bharat
इटालियन स्कूटर कंपनी Piaggio ने Justin Bieber के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी ने पॉप कल्चर और पारंपरिक इटालियन शिल्फ आर्ट से डिजाइन किए हुए स्पेशल एडिशन स्कूटर लॉन्च किए हैं।
Image Source : Instagram
Piaggio ने वेस्पा स्कूटर का एक नया लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च किया है। जिसे जस्टिन बीबर एक्स वेरिएंट कहा जाता है। इस स्कूटर को खुद जस्टिन बीबर ने डिजाइन किया है।
Image Source : Instagram
यह स्पेशल एडिशन वेस्पा स्कूटर का डिजाइन बेहद खास है। इसे कनाडाई पॉप स्टार और म्यूजिक आइकन जस्टिन बीबर के सहयोग से डिजाइन किया गया है।
Image Source : Instagram
जस्टिन बीबर X एडिशन को तीन इंजन ऑप्शन 50cc, 125cc और 150cc में उपलब्ध कराया गया है। पूरी रेंज में फायर स्टिकर्स के साथ विशेष सफेद पेंट स्कीम में पेश किया गया है।
Image Source : Instagram
फीचर्स की बात करें तो इसमे फुल एलईडी लाइटिंग और एक टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। लिमिटेड एडिशन स्कूटर बैग, दस्ताने की एक जोड़ी और एक सफेद हेलमेट सहित कुछ विशेष सामान के साथ आएगा।
Image Source : Instagram
कंपनी 18 अप्रैल से स्कूटर के लिए बुकिंग शुरू करने वाली है और कीमत भी अगले सप्ताह शुरू होने की उम्मीद है। यह संभावना नहीं है कि स्कूटर भारतीय ग्राहकों को जल्द ही बेचा जाएगा।
Image Source : Instagram