तेज गेदबाज अली हसन की खूबसूरत वाइफ

पाकिस्तान हमारा पडोसी मुल्क है। ऐसे में दोनों ही देशों के लोग एक दूसरे के क्रिकेटर के बारे में जानने के इच्छुक रहते है।

क्रिकेटर्स के फैैन्स खेल से जुड़ी जानकारी के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए उत्साहित रहते है।

आइए आपको हम बताते है पाकिस्तान के तेज गेदबाज हसन अली के बारे में  जिनकी वाइफ बेहद ही खूबसूरत है।

हसन अली की वाइफ का नाम शामिया आरजू है। शामिय आरजू भारतीय है और 2019 में शादी की थी। दोनों की शादी दुबई में पाम जुमेरा पार्क होटल  हुई थी।

शामिया का परिवार हरियाणा के नूह जिले के गांव चंदेनी में रहता है। शामिया के पिता लियाकत अली पूर्व पंचायत अधिकारी हैं। शामिया दुबई में फ्लाइट इंजीनियर थी।

सामिया ने बीटेक (ऐरोनेटिकल) की डिग्री ले रखी है। शामिया हसन अली के साथ बेहद ही लग्चरी लाइफ जीती है। शादी के बाद शामिया गुजरांवाला ​पा​किस्तान में रह रही है।

शामिया आरजू स्टाईल और खूबसूर​ती के मामले में भी किसी से कम नहीं है। इंस्टाग्राम पर भी उनकी अच्छी फैंन फॉलोइ्ग है।

Thanks For Watching

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands