LIFESTYLE
By First Bharat
यदि आप बालों को टूटने से बचाना चाहते हैं, तो प्याज आपकी इस परेशानी को चुटकियों में दूर कर देगा। इन कुछ खास तरीकों से प्याज का इस्तेमाल करने से मजबूत होगे बाल।
प्याज के रस में सल्फर भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जिससे बाल मोटे और घने बनते हैं। प्याज के रस को निकाल ले और फिर इस रस से बालों पर मालिश करें। 1 घंटे बाद शैम्पू से बाल वाॅश कर लें।
नारियल के तेल में प्याज के छोटे-छोटे टुकड़ों को डालकर उबाल ले। अब तेल का कलर चेंज होने तक धीमी आंच पर पकाएं और ठंडा होने के बाद तेल को छानकर हेयर मसाज करें।
प्याज का हेयर मास्क बनाने के लिए प्याज के रस में नींबू का रस और आंवला पाउडर डालकर मिलाएं। अब इस पेस्ट को बालों पर लगाए और आधे घंटे बाद हेयर वॉश कर लें।
प्याज को मिक्सर में पीस लें। अब इसे छानकर जूस अलग कर लें। जूस में नींबू का रस मिलाकर पिएं। इससे शरीर की इम्यूनिटी तेज होगी और आपके बाल भी मजबूत होगे।
हेयर पैक बनाने के लिए प्याज के पेस्ट में एलोवेरा जेल और 3-4 बूंद टी ट्री ऑयल मिलाएं। ये पेस्ट बालों पर अच्छी तरह से लगाए और आधे घंटे बाद साफ पानी से बालों को धो लें।