डॉ मनोज गोयल की मानें तो फिटनेस पर ध्यान देने से स्मोकिंग के प्रति क्रेविंग्स कम हो सकती हैं। इसके लिए भुजंगासन, सेतुबंधासन, सर्वांगासन, बालासन की मदद ले सकते हैं।
सिगरेट की लत छोड़ना चाहते हैं तो उस माहौल और संगत से बचें जहां आपका मन दोबारा सिगरेट पीने के लिए करे।
सुबह उठते ही 2 ग्लास गुनगुने पानी में नींबू निचोड़ कर उसमें शहद मिलाकर पीने से सिगरेट की लत छूट सकती है।
सिगरेट छोड़ने का सबसे कारगर घरेलू उपाय है सौंफ। जब कभी सिगरेट पीने का मन करे, थोड़ी सौंफ फांक लें।