मौनी रॉय ने शादी के बाद पहली बार सूरज नांबियार संग मनाई होली पति के पैर छूती दिखीं मौनी रॉय
बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) के लिए ये होली स्पेशल है, क्योंकि ये उनकी शादी के बाद पहली होली है।
आपको बता दें कि मौनी रॉय ने 27 जनवरी 2022 को गोवा में अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ शादी रचाई थी। लेकिन अब उन्होंने अपनी पहली होली सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर करके फैंस को एक्साइटेड कर दिया है।
मौनी रॉय ने अपने पति सूरज नांबियार के साथ होली सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज में मौनी और सूरज रोमांटिक अंदाज में एक-दूसरे को रंग लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
एक तस्वीर में मौनी रॉय को अपने पति सूरज नांबियार के पैर को छूते हुए देखा जा सकता है।
इन तस्वीरों के साथ मौनी रॉय ने कैप्शन में लिखा है, “आपका जीवन हमेशा खुशियों, प्यार और हंसी के रंगों से भरा रहे। हैप्पी होली।” कपल की ये तस्वीरें लोगों को खूब पसंद आ रही हैं।
27 फरवरी 2022 को मौनी रॉय ने पति सूरज नांबियार के साथ शादी के एक महीने पूरे होने पर अपने इंस्टा हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जो उनकी वेडिंग फेस्टिविटीज की थीं।
इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “मैं आपसे कैसे प्यार करूं? ओह, इस तरह और उस तरह। या खुशी से शायद, मैं प्रदर्शन द्वारा विस्तार से बता सकती हूं? इस तरह, और इस तरह और अब और शब्द नहीं है एक महीना।”
फिलहाल, मौनी रॉय और उनके पति सूरज नांबियार को हम भी होली की बधाई देते हैं। वैसे, आपको कपल की होली सेलिब्रेशन की फोटोज कैसी लगीं?