Fashion
By First Bharat
Source : instagram.com
भोजपुरी की हॉट एक्ट्रेस मोनालिसा का अंदाज ही बेहद खास और अलग है। भोजपुरी से लेकर टीवी की दुनिया तक, अपनी एक खास पहचान बना चुकी हैं।
अब अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में मोनालिसा इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि देखने वालों की नजरें उनपर से हट नहीं रही है।
मोनालिसा ब्लैक शॉर्ट स्कर्ट और ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटेड शर्ट में बेहद स्टनिंग दिखाई दे रही हैं। ये लुक इतना अट्रैक्टिव है कि फैंस उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं।
मोनालिसा ने ब्लैक एंड व्हाइट स्टनिंग आउटफिट में है। मेकअप को लाईट रखा है। आंखों पर दो कलर के आईशैडो से अपनी आई लुक को खास बनाया है।
मोनालिसा का हेयर स्टाइल काफी अट्रैक्टिव नजर आ रहा है। कर्ली हेयर में मोनालिसा के शॉर्ट हेयर उनके लुक पर काफीं शूट हो रहे हैंं।
मोनालिसा ने अपनी कई सारी फोटोज शेयर की र्हैं। हर फोटो में मोनालिसा का स्टाइल एक्सप्रेशंस और पोजेस अलग ही अंदाज के है।
फैंस कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-So beautiful 🔥,एक दूसरे यूजर ने लिखा-Hotyy🔥🔥🔥
इंडियन हो या वेस्टर्न मोनालिसा अपने हर लुक से फैंस के दिलों को जीत लेती हैं। मोनालिसा की फैन फॉलोइंग हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रही है।