Miss World 2022: भारतीय मूल की अमेरिकी मॉडल श्री सैनी बनीं मिस वर्ल्ड 2022 की पहली रनर-अप

Thick Brush Stroke

मिस वर्ल्ड 2022 प्रतियोगिता में इंडो-अमेरिकन मॉडल श्री सैनी पहली रनर-अप बनी हैं। पोर्टो रीको के सैन जुआन शहर में आयोजित इस प्रतियोगिता में दूसरी रनर-अप रहीं कोट ओलिविया येस को हराया।

Thick Brush Stroke

मिस वर्ल्ड का खिताब पौलेंड की कैरोलिना बिलावस्का ने जीता है। वह 70वीं मिस वर्ल्ड चुनी गईं। हम यहां मिस वर्ल्ड 2022 की रनर-अप श्री सैनी के बारे में जानेंगे। 

Thick Brush Stroke

 वह भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं। श्री सैनी ने मिस वर्ल्ड 2022 प्रतियोगिता में संयुक्त राज्य अमेरिका का प्रतिनिधित्व किया।

Thick Brush Stroke

वह मिस वर्ल्ड अमेरिका 2022 का ताज जीतने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी महिला भी हैं। उन्होंने मिस वर्ल्ड खिताब के लिए टॉप-6 में जगह बनाई और पहली रनर-अप {उपविजेता} बनीं।

Thick Brush Stroke

इवेंट के दौरान सैनी ने ब्यूटी विद ए पर्पस प्रतियोगिता भी जीती। श्री सैनी का यहां तक का सफर आसान नहीं था।

Thick Brush Stroke

उनका जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था। इसके बाद वह अपने परिवार के साथ अमेरका शिफ्ट हो गईं।  महज 12 साल की उम्र में उनके हार्ट में एक परमानेंट पेसमेकर लग गया था।

Thick Brush Stroke

मोसेस लेक शहर में एक कार दुर्घटना में उनका चेहरा पूरी तरह जल गया था। मगर उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने चेहरे और दिल की सर्जरी कराई और सामान्य जीवन जीने लगीं। 

Thick Brush Stroke

26 साल की उम्र में श्री सैनी ने पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की। फिर अपने पिता की कंपनी में बतौर बिजनेस मैनेजर काम शुरू किया। बचपन से ही श्री का ब्यूटी क्वीन बनने का सपना था। 

Thick Brush Stroke

पढ़ाई के दौरान श्री डांस, म्यूजिकल थियेटर भी करती थीं। उन्हें स्टैंड-अप कॉमेडी करना भी पसंद है। श्री सैनी हार्ट हेल्थ के बारे में लोगों को जागरुक करती हैं। 

Thick Brush Stroke

 ये प्रोजेक्ट मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के बारे में है। श्री सैनी ने कोविड इंडिया रिलीफ फंड के लिए 5.60 लाख रुपये भी जुटाए।

Thanks For Watching

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands