Hot Gossip Article

Lock Upp: पायल रोहतगी को नहीं पता देश के राष्ट्रपति का नाम, ट्विटर की कैरेक्टर लिमिट भी बताई गलत

Medium Brush Stroke

 'लॉकअप' शो में विवादों का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है। आए दिन कुछ न कुछ नया तमाशा हो जाता है और इस बार पायल रोहातगी अपनी जनरल नॉलेज को लेकर सुर्खियां बटोरती नजर आ रही हैं।

Medium Brush Stroke

असल में हालिया एपिसोड में सभी कैदियों को 2 टीम्स में बांट दिया गया था। पहली थी ब्लू टीम और दूसरी थी ऑरेंज टीम। टास्क में खिलाड़ियों की जनरल नॉलेज और स्ट्रेंथ चेक की जानी थी।

Medium Brush Stroke

पायल रोहतगी और पूनम पांडे को जनरल नॉलेज से जुड़े सवालों के जवाब देने थे और हर गलत जवाब पर सिद्धार्थ शर्मा और बबीता फोगाट की बाजुओं पर कुछ वजन और बढ़ा दिया जाता।

Medium Brush Stroke

क्विज राउंड के दौरान दोनों ही टीमों से भारत के राष्ट्रपति का नाम पूछा गया। सारा खान, निशा रावल, पूनम पांडे और पायल रोहतगी में से कोई भी इस सवाल का जवाब नहीं दे पाईं।

Medium Brush Stroke

हैरत की बात ये थी कि पायल रोहतगी जो कि सोशल मीडिया पर अपने राजनीतिक विचार रखने के लिए जानी जाती हैं, उन्हें भी इस सवाल का जवाब नहीं पता था।

Medium Brush Stroke

इस सवाल पर वह पूरी तरह ब्लैंक हो गईं और सवाल का जवाब नहीं बता पाईं।  ट्विटर पर बेहद एक्टिव रहने वाली पायल रोहातगी को इस सवाल का जवाब भी नहीं पता था कि ट्विटर की कैरेक्टर लिमिट कितनी है।

Medium Brush Stroke

इस इवेंट के बाद से ट्विटर पर पायल रोहतगी को ट्रोल किया जा रहा है। बता दें कि पायल रोहातगी का ट्विटर हैंडल एक ही महीने में दो बार सस्पेंड कर दिया गया था 

Thanks For Watching

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands