Hollywood

कपड़ो की जगह टेप लपेट तक इवेंट में पहुंचीं किम कादर्शियन, हुई ट्रोल

Chat Box

किम कादर्शियन ने गर्दन से लेकर पांव तक खुद को 'क्राइम सीन टेप' से ढंक लिया और फिर बहुत सावधानी के साथ इस आउटफिट को कैरी करते हुए इवेंट में जा पहुंचीं।

Chat Box

किम कादर्शियन ने इस लुक के ऊपर काला चश्मा लगाया था और अपने बालों को खुला रखा था। जाहिर तौर पर उनका ये लुक काफी डिफरेंट था लेकिन एक सवाल सभी के जेहन में घूम रहा होगा कि आखिर किम ने ये कमाल किस तरह कर दिखाया?

Chat Box

तो आपको बता दें कि किम कादर्शियन के फैशन डिजाइनर ने पहले तो उन्हें स्किन फिट टीशर्ट और लेगिंग पहनाई और इसके साथ ही उन्हें स्किन फिट शूट पहना कर उसके ऊपर उन्हें क्राइम सीन टेप से पूरी तरह रैप कर दिया।

Chat Box

जहां तक बात है लोगों के रिएक्शन की तो कई लोग किम के इस लुक के दीवाने नजर आए तो कई ने इसे पागलपन बता दिया। एक यूजर ने किम को उर्फी जावेद का हॉलीवुड वर्जन बता दिया तो एक ने उन्हें क्रेजी लेडी कहा।

Chat Box

बता दें कि किम कादर्शियन को इस इवेंट के लिए किस तरह तैयार किया गया था उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। वीडियो में आप स्टाफ को किम के शरीर पर टेप लगाते देख सकते हैं।

Chat Box

याद दिला दें कि मेट गाला 2021 में किम कादर्शियन सिर से पैर तक ब्लैक Balenciaga आउटफिट पहने नजर आई थीं और उनके उस अवतार ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

Chat Box

गौरतलब है कि किम पेरिस फैशन वीक में नजर आई थीं। इस फैशन वीक में किम ने अपने ब्रांड Balenciaga के कैटवॉक शो को अटेंड किया।

Chat Box

बता दें कि किम कादर्शियन ने हाल ही में बिकिनी के ऊपर हेलमेट पहनकर भी सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। किम का वो लुक देखकर भी अधिकतर लोग कनफ्यूज नजर आए थे।

Thanks For Watching

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands