By First Bharat
Feburary16, 2022
कटरीना कैफ और विकी कौशल इस वक्त बॉलीवुड के 'मोस्ट रोमांटिक' कपल बने हुए हैं। वह छोटी-छोटी खुशियों पर एक-दूसरे के साथ रहने की कोशिश करते हैं।
उनका वैलंटाइन्स डे पोस्ट भी सुर्खियों में रहा था। हालांकि कटरीना जो तस्वीरे पोस्ट की थीं उनमें तीसरी तस्वीर में लोगों ने मजेदार चीज नोटिस की है।
वैलंटाइन्स डे पर कटरीना कैफ ने तीन तस्वीरें पोस्ट की थीं। साथ में प्यारा कैप्शन दिया था। इनमें से एक फोटो में कटरीना का हाथ ऐसी जगह पहुंचा है जिसे देखकर लोग मजाक उड़ा रहे हैं।
दरअसल इस फोटो में विकी कौशल कटरीना के माथे पर किस कर रहे हैं। वहीं कटरीना ने हाथ विकी के ट्राउजर्स की पॉकेट में डाला है।
कटरीना ने प्यार में ही हाथ पॉकेट में डाल रखा है। हालांकि इसे देखकर कुछ फॉलोअर्स ने मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा है, इतना पैसा है फिर भी विकी भाई के लोअर में हाथ है।
कुछ लोगों ने लिखा है कि कटरीना किस करवाने के बहाने विकी की जेब काट रही हैं। वहीं मजाक के अलावा लोगों ने खूब प्यार भी लुटाया है।
विकी कौशल ने भी वैलंटाइन्स डे पर कटरीना के साथ प्यारी तस्वीर पोस्ट की थी। इसमें दोनों सेम कलर की टीशर्ट पहने दिख रहे थे।
वैसे कटरीना अक्सर विकी के हूडी में भी नजर आती हैं। इस बात को उनके फैन्स शादी के पहले से नोटिस कर रहे हैं।