Off-white Section Separator

करिश्मा और नताशा संग मालदीव में मस्ती कर रहीं करीना कपूर खान monokini में शेयर की तस्वीरें

Off-white Section Separator

करीना कपूर खान इन दिनों वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। करीना परिवार और दोस्तों के साथ मालदीव में हैं और सोशल मीडिया पर अपने वेकेशन की खूब तस्वीरें शेयर कर रही हैं।

Off-white Section Separator

करीना के साथ ही करिश्मा कपूर और नताशा पूनावाला की बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। वहीं इन तस्वीरों को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। 

Off-white Section Separator

करीना कपूर खान की दोस्त नताशा पूनावाला ने कुछ तस्वीरें और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए। इन पोस्ट्स में नताशा के साथ ही करीना और करिश्मा नजर आ रही हैं।

Off-white Section Separator

करीना कपूर खान ने येलो मोनोकोनी पहनी हुई है और काफी स्टाइलिश दिख रही हैं। करीना के बोल्ड अवतार को फैन्स पसंद कर रहे हैं। 

Off-white Section Separator

करीना कपूर खान ने येलो मोनोकोनी पहनी हुई है और काफी स्टाइलिश दिख रही हैं। करीना के बोल्ड अवतार को फैन्स पसंद कर रहे हैं। 

Off-white Section Separator

इससे पहले करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में करीना के साथ ही जेह भी नजर आ रहे थे।

Off-white Section Separator

करीना लंबे वक्त से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं, जल्दी ही वो आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

Off-white Section Separator

इसके अलावा करीना डिजिटल डेब्यू के लिए भी तैयार हैं। करीना की डेब्यू फिल्म जापानी राइटर केगो हिगाशिनो की किताब पर आधारित फिल्म ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्स एक्स’ पर आधारित होगी। 

Thanks For Watching

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands