एक्ट्रेस कंगना रनौत का आज 35वां जन्मदिन है। कंगना अपना जन्मदिन बेहद ही खास तरीके से सेलिब्रेट किया है।
जन्मदिन
अपने जन्मदिन पर कंगना रनौत ने वैष्णो देवी मंदिर जाकर देवी मां का आशीर्वाद लिया ।
वैष्णो देवी
दर्शन करने के तुरंत बाद ही कंगना रनौत ने वैष्णो देवी की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।
वैष्णो देवी
कंगना रानौत अपनी बहन रंगोली चंदेल के साथ नजर आ रही हैं। कंगना रानौत ने पंजाबी लुक लिया।
पंजाबी लुक
कंगना ने नीले रंग का कढ़ाई किया हुआ कुर्ता और सिर पर पीला दुपट्टा। उसके साथ लाल रंग का पटियाला सलवार कैरी किया है।
आउटफिट
कंगना ने नैचुरल मेकअप किया और साथ में एक छोटी बिंदी भी लगाई। पूरे लुक में कंगना बहुत सुंदर दिखी।
नैचुरल मेकअप
कंगना की बात करे तो वो फैशन आइकन है। कंगना का स्टाइल स्टेटमेंट बेहद शानदार है।
फैशन आइकन
वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों कंगना रनौत को रिएलिटी शो Lock Upp में बतौर होस्ट देखा जाता है। वीकेंड पर कंगना शो के कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाती हैं।
Lock Upp
कंगना जल्द ही धाकड़ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा कंगना सीता, टीकू वेड्स शेर, तेजस और इमली जैसी कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं।