ipl 2022

 30 लाख में बिके थे बल्लेबाज सुयश प्रभुदेसाई, डेब्यू मैच में ही मचाया ऐसा धमाल हर कोई बन गया फैन 

  BY FIRST BHARAT

RCB के बल्लेबाज सुयश प्रभुदेसाई ने मंगलवार को CSK खिलाफ मुकाबले से अपना IPL डेब्यू किया। इस डेब्यू मुकाबले में सुयश बल्ले से प्रभावित करते हुए महज 18 गेंदों पर 34 रनोंं की पारी खेली। जिसमें पांच चौके एवं एक छक्का शामिल रहा।  

बल्लेबाज सुयश प्रभुदेसाई जब क्रीज पर उतरे तो RCB चार विकेट पर 50 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। सुयश ने शाहबाज के साथ 60 रनोंं की साझेदारी की। 

बैटिंग के अलावा सुयश ने अपनी शानदार फील्डिंग से भी सुर्खियां बटोरीं। सुयश ने CSK के पारी के छठे ओवर में मोईन अली को रन आउट करने में अहम रोल अदा किया।

सुयश प्रभुदेसाई ने इससे पहले आरसीबी के प्रैक्टिस मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली थी। जिसके बाद उन्हें टीम की प्लेइंग XI में मौका मिला। 24 साल के सुयश बल्लेबाजी के अलावा मीडियम पेस बॉलिंग भी करते हैं।

सुयश प्रभुदेसाई को RCB ने IPL 2022 की  नीलामी में 30 लाख रुपए में खरीदा था। सुयश का ऑक्शन में बेस प्राइस 20 लाख रुपए था। सुयश ने 34 लिस्ट-ए, 23 टी20 और 19 फर्स्ट क्लास मैचों में भाग लिया है।

लिस्ट-ए मैचों में सुयश ने 23.84 की औसत से 787 रन बनाए हैं। जिसमें 5 अर्धशतक शामिल रहे। वहीं 23 टी20 मैचों में सुयश ने 31.80 की औसत एवं अर्धशतक की मदद से 477  रन बनाए हैं।

Thanks For Watching

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands