Category

IPL 2022 में Sir Ravindra Jadeja होंगे CSK के कप्तान

By Dimple Kanwar

Image Source : Instagram

Chat Box

रविन्द्र जडेजा आईपीएल 2022 में एमएस धोनी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व करेंगे। फ्रेंचाइजी CSK ने अपनी वेबसाइट पर इस खबर की पुष्टि भी की है।

Chat Box

सीएसके ने अपनी वेबसाइट पर इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि "धोनी इस सीज़न और उसके बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स में रहेंगे"।

Chat Box

जडेजा, जो 2012 से सीएसके के साथ हैं, धोनी और सुरेश रैना के बाद सुपर किंग्स की अगुवाई करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।

Chat Box

सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने कहा कि धोनी चाहते थे कि नेतृत्व सुचारू हो और उन्हें लगा कि सर रविन्द्र जडेजा टीम के लिए तैयार हैं।  

Chat Box

विश्वनाथन ने कहा कि धोनी ने टीम के प्रशिक्षण के लिए रवाना होने से पहले टीम की बैठक में गुरुवार को अपने इस निर्णय की घोषणा की थी।  

Chat Box

चेन्नई की टीम 26 मार्च को मुंबई इंडियन्स के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेगी। 

Chat Box

विश्वनाथन ने कहा "एमएस धोनी इसके बारे में सोच रहे थे,"।  "उन्होंने महसूस किया कि जड्डू [जडेजा] को कप्तानी सौंपने का यह सही समय है।   

Chat Box

विश्वनाथन ने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि जड्डू भी अपने करियर के प्रमुख रूप में हैं और यह उनके लिए सीएसके का नेतृत्व करने का आदर्श समय है।"

Thanks For Watching

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands