Image Source : umran_malik_1

ipl 2022

IPL 2022: तेज गेंदबाज उमरान मलिक कैसे बना रफ्तार का सौदागर

By First Bharat

Image Source : umran_malik_1

IPL 2022 में भी जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी रफ्तार से सबको चौंकाया है। वो इस सीजन में भी लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं।

Image Source : umran_malik_1

 गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में 153.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। जो इस सीजन की सबसे तेज गेंद थी। 

Image Source : umran_malik_1

जम्मू-कश्मीर के 22 साल के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने तीन दिन पहले गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी थी। 

Image Source : umran_malik_1

 अपने पहले ही IPL सीजन में उमरान ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 152.95 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सीजन की दूसरी सबसे तेंज गेंद फेंकी थी। इस सीजन में भी उनकी रफ्तार ऐसी ही नजर आ रही है।

Image Source : umran_malik_1

उमरान का क्रिकेट का सफर उनकी गेंदबाजी के जैसा ही तेज रफ्तार रहा है। उन्हें 2017 तक प्रोफेशनल क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं पता था। वो जम्मू में टेनिस बॉल क्रिकेट में अपना नाम बना चुके थे।

Image Source : umran_malik_1

 एक दिन दोस्त अब्दुल समद अपने कोच रंधीर मन्हास के पास ले गए और उमरान की गेंदबाजी देखने की गुजारिश की। कोच ने जब नेट्स पर उमरान की बॉलिंग देखी तो वो भी हैरान रह गए।

Image Source : umran_malik_1

उमरान के प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने की शुरुआत हुई। वो नियमित ट्रेनिंग नहीं करते थे। कोच ने उनसे कहा कि तुम भारत के लिए खेल सकते हो। इसके बाद कभी ट्रेनिंग नहीं छोड़ी।

Image Source : umran_malik_1

उमरान मलिक ने उधार के स्पाइक-शूज़ पहनकर जम्मू में अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए ट्रायल दिया था और उन्हें जम्मू-कश्मीर टीम के लिए चुना गया था।

Image Source : umran_malik_1

इरफान पठान ने भी उमरान के टैलेंट को पहचाना और जम्मू-कश्मीर की सीनियर टीम में इस गेंदबाज की एंट्री तय कराई।

Image Source : umran_malik_1

उमरान मलिक ने सिर्फ 5 साल पहले क्रिकेट बॉल से गेंदबाजी शुरू की है। ऐसे में इतने कम वक्त में 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करना छोटी बात नहीं है।

Image Source : umran_malik_1

उनके कोच रंधीर सिंह मन्हास भी इस बात को मानते हैं। उनके मुताबिक उमरान ने तो अभी शुरुआत की है। आने वाले सालों में वो इससे भी तेज रफ्तार से गेंदबाजी करते नजर आएंगे। 

Thanks For Watching

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands