समर स्टाइलिंग के लिए डायना पेंटी के इन लुक्स से लें  ''Inspiration''

Image Source : Instagram

गर्मियों में आप ऐसे आउटफिट्स चुनना चाहते है जो न सिर्फ स्टाइलिश हो बल्कि कम्फर्टेंबल भी हो।  तो आप इनको TRY कर सकते हैं।

 

आप भी अगर समर सीजन के लिए ऐसे लुक्स तलाश रहे हैं, तो डायना पेंटी के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। आइए देखते हैं कुछ फोटोज

समर सीजन में व्हाइट टीशर्ट और ब्लू जींस कॉम्बिनेशन सबसे परफेक्ट ऑप्शन है। आप ब्लू शॉर्ट भी पहन सकते हैं।

आप अगर कहीं धूमने या डेट पर जा रहे हैं तो रैप ड्रेस भी काफी अच्छा  ऑप्शन है। आप इसे पार्टी में भी पहन कर जा सकते है। ये बहुत अच्छी लगेगी।

घर में कैजुअल लुक के लिए शॉर्ट ड्रेस बहुत ही स्टाइलिश ऑप्शन है। इस ड्रेस में गर्मी भी नहीं लगती और घर में पहनना भी आसान होता है।

आप अगर इंडियन या ट्रेडिशनल वेयर पसंद करते हैं तो शॉर्ट कुर्ते के साथ पटियाला या अफगानी सलवार सूट भी पहन सकते है।

फ्लोरल ड्रेस भी समर सीजन के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। खासतौर पर स्पेशल मौके पर।  आप इसे  Daily पहन सकते है।

समर सीजन में रफल ड्रेस भी परफेक्ट ऑप्शन है। फ्लोरल रफल ड्रेस में डायना का लुक बहुत ही शानदार दिख रहा है। रफल ड्रेस में बहुत ही खूबसूरत लग रही है।

Thanks For Watching

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands