भारतीय क्रिकेट टीम 6 फरवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ने वाली है. लेकिन इस सीरीज से ठीक पहले टीम में कई खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए.
अब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सामने बड़ी चुनौती इस बात को लेकर खड़ी हो रही है कि पहले वनडे में वो किस प्लेइंग 11 के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरें.
सेलेक्टर्स ने पहले ही साफ कर दिया है कि केएल राहुल दूसरे वनडे मैच से उपलब्ध रहेंगे. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ और शिखर धवन कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.
ऐसे में ओपनिंग का जिम्मा रोहित शर्मा और हाल ही में टीम में शामिल हुए मयंक अग्रवाल संभालते हुए नजर आएंगे. इन दोनों ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में कई मैच जिताए हैं.
वहीं, तीसरे नंबर पर सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली का उतरना तय है. फैंस उनके बल्ले से बड़ी पारी देखना चाहते हैं. शायद दो साल से शतक का इंतजार कर रहे फैंस को अब कुछ देखने को मिले.
चौथे नंबर के लिए दो दावेदार मैदान में हैं. सूर्यकुमार यादव या श्रेयस अय्यर. अय्यर कोरोना से संक्रमित हैं तो सूर्यकुमार ये जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे.
वहीं, पांचवे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह फिक्स है, पिछले कुछ समय से पंत ने भारतीय टीम के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं. छठे नंबर पर दीपक हुड्डा को मौका मिल सकता है.
भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनरों की मददगार होती हैं. रोहित शर्मा जादुई स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को मौका दे सकते हैं. ये जोड़ी पिछले दो साल से एक साथ खेलती हुई ज्यादा नहीं नजर आई है.
तेज गेंदबाजी का जिम्मा दीपक चाहर और प्रसिद्ध कृष्णा संभालते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं शार्दुल ठाकुर को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की जिम्मेदारी दी जा सकती है.