अंपायर ने शमी को दी चेतावनी तो भड़क गए विराट, वीडियो हुआ वायरल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केप टाउन में सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।

बताते चलें कि मोहम्मद शमी गेंदबाजी कर रहे थे, तभी अंपायर मरास एरासमस ने उन्हें चेतावनी दी। चेतावनी इसलिए दी क्योंकि एरासमस को लग रहा था कि फॉलोअप के दौरान शमी पिच के डेंजर एरिया में पहुंच गए थे।

हालांकि जब रिप्ले में दिखा तो पता चला की शमी का पैर डेंजर एरिया में नहीं पहुंचा था। इकके बाद कप्तान विराट कोहली अंपायर के पास पहुंच गए।

इसी दौरान दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस पर कई लोग विराट की तारीफ भी कर रहे हैं।

देखें VIDEO

इस दौरान भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, विराट कोहली इस मैच के दौरान अपना 100वां टेस्ट कैच पकड़ा है।

कोहली ने बवूमा के रूप में अपना 100 कैच पकड़ा। बता दें कि पूर्व क्रिकेटर और भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भारत की ओर से टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शीर्ष पर हैं।

राहुल द्रविड़ ने 163 मैचों में 209 कैच पकड़े हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वीवीएस लक्ष्मण का नाम आता है। लक्ष्मण ने 134 टेस्ट मैचों में 135 कैच पकड़े हैं। 

Thanks For Watching

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands