LIFESTYLE

IAS Tina Dabi ने जैसलमेर की फोटोज शेयर कर, लोगों से पूछा सवाल

By First Bharat

टीना डाबी ने जैसलमेर कलेक्टर का कार्यभार संभाल लिया है। एक जिला अधिकारी के तौर पर यह उनकी पहली पोस्टिंग है। टीना 2016 बैच की IAS अधिकारी हैं।

इसके अलावा टीना ने हाल ही में दूसरी शादी की है। शादी के बाद से ही वह सुर्खियों में हैं। टीना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की हैं।

टीना डाबी ने फोटो शेयर करके लोगों से पूछा है कि कौन यक़ीन करेगा की यह रेगिस्तान है। मानसून में जैसलमेर! जैसलमेर इस बार रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है।

एक यूजर ने कमेंट बाॅक्स में लिखा कि कोई नहीं क्योंकि अब आप जैसलमेर में है। एक यूजर ने टीना डाबी की फोटोग्राफी की तारीफ करते हुए लिखा कि वाह क्या फोटोग्राफी है।

एक यूजर ने लिखा बिलकुल मैडम जब आपने जॉइन किया उसके बाद से बारिश खूब हुई थैंक्यू मैम। हमारी सबसे लकी डीएम मैम।

एक यूजर ने लिखा यह हमारा अविश्वसनीय राजस्थान है। एक यूजर ने तो कमेंट मे अपना मोबाइल नंबर लिखा और एक यूजर ने लिखा यह राजस्थान की खूबसूरती है।

टीना डाबी को बचपन से ही न्यूज पेपर पढने की आदत थी। जिससे परीक्षा में काफी मदद मिली। उन्हे पेंटिंग करना, ट्रेवलिंग करना और म्यूजिक सुनना काफी पंसद है।

Thanks For Watching

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

            instagram: Tina Dabi