LIFESTYLE
By First Bharat
June 3, 2022
इस बार NEET EXAM 17 जुलाई को होने जा रहा है। ऐसे मे अब केवल डेढ माह का ही समय बचा है। अभी तक आपने जिस स्टडी रूटीन को फॉलों किया उसके आकलन करने का सही वक्त आ चुका है।
अब आपको यह देखना होगा कि अब तक की गई पढाई से आप कहां पहुंचे है और आगे क्या करना है। खासतौर से इन बातों पर जरूर गौर करें।
आप शेष बचे 45 दिनों में दिनचर्या को बेहतर करते हुए अपनी स्टडी को नियमित कर सकती है। एक घंटा पढने के बाद 10—15 मिनट का ब्रेक जरूर ले। 24 घंटों में से 10 घंटे पढाई के लिए निकालें।
इस दौरान सिलेबस, प्रेक्टिस पेपर और उसमें हुई गलतियों के विश्लेषण पर काम करने के लिए एक निश्चित समय जरूर रखें। इससे आपकी कॉन्सेप्चुअल क्लैरिटी भी बेहतर होगी।
नीट की तैयारी के लिए अध्ययन सामग्री की भरमार है। ऐसे में आपकों स्टैंडर्ड बुक्स को ही तैयारी जरिया बनाना चाहिए। NCERT की किताबे मानक है और इनसे आप अपनी समझ को बढा सकते है।
जब पढाई डॉक्टरी की तो स्ट्रेस होना स्वभाविक है। इसलिए ब्रेक के दौरान कुछ ऐसा करें जिसमें आपको मजा आता है और आपका दिमाग फिर से स्टडी के लिए तैयार हो जाएं।
मॉक टेस्ट ऐसी प्रकिया है जिससे आप खुद को सही आकलन कर सकती है। इनकी प्रैक्टिस से आपकी कमजोरियां और मजबूती दोनों का सही ढंग से पता चल जाता है।
केमिस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी के टॉपिक्स को रिवाइज करने के लिए ऐसी रणनीती बनाएं। जिससे घर की तैयारी में परीक्षा जैसा माहौल बन जाए।
रिवीजन के लिए नोट्स और कोचिंग मॉडयूल्स की मदद फायेदमंद साबित हो सकती है। इस तरह से तैयारी आपके लिए शानदार रिजल्ड लेकर जरूर आएगी।