प्रॉमिस डे पर न भूलें पार्टनर से ये 5 वादे करना, रिश्ता होगा मजबूत

वैलेंटाइन वीक में शामिल हर दिन का एक अलग मतलब और महत्व होता है। 11 फरवरी यानी वैलेंटाइन वीक का पांचवां दिन प्रॉमिस डे के तौर पर मनाया जाता है।

भले ही आपका रिश्ता कई साल पुराना क्यों न हो, अगर उसमें एक दूसरे के लिए समय और रिस्पेक्ट न हो तो वो लंबे समय तक नहीं चल सकता। प्रॉमिस डे अपने साथी को अपना वक्त और अहमियत देने का वादा खुद से जरूर करें।

बदलने की नहीं करेंगे कोशिश - इस प्रॉमिस डे आप अपने साथी से वादा करें कि वो कभी भी अपनी पसंद को उनके ऊपर नहीं लादेंगे,आप जैसे हैं, वैसे ही उन्हें पसंद हैं।

अगर आप अपने पार्टनर से बातें छिपाते हैं या पकड़े जाने के डर से उनसे झूठ बोलते हैं तो समझ लीजिए आपका रिश्ता लंबे समय तक नहीं टिकने वाला है। वादा करें कि आप कभी एक दूसरे से झूठ नहीं बोलेंगे।

हर रिश्ते में खट्टी-मीठी नोक-झोंक चलती रहती है। इसका असर अपने रिश्ते पर न पड़ने दें। इस प्रॉमिस डे लड़ाई-झगड़े को इग्नोर करने और छोटी-छोटी बात पर गुस्सा न करने का वादा खुद से करें।

ईमानदार रहें - ईमानदारी की नींव पर खड़ा रिश्ता लंबे समय तक बना रहता है। इस प्रॉमिस डे अपने पार्टनर से अपने रिश्ते के प्रति वफादार रहने का वादा करें।

मोटिवेशन बने रहने का वादा- अगर आपके पार्टनर का कोई सपना या लक्ष्य है तो उसे पूरा करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने का वादा करें। उनकी ख्वाहिशों को पूरा करने में उनका साथ देने का वादा करें।

Thanks For Watching

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands