LIFESTYLE

Google Chrome: हैकिंग के खतरे से ऐसे करें बचाव

By First Bharat

सरकार ने Google Chrome को लेकर अलर्ट जारी किया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने Google Chrome की कई कमियों को लेकर चेतावनी दी है।

चेतावनी में बताया गया है कि Google Chrome की खामियों की वजह से हैकर्स यूज़र्स तक पहुंच सकते हैं और उनके डेटा को चुरा सकते हैं।

Google Chrome एक पॉपुलर वेब ब्राउज़र है और ज़्यादातर लोग इस पर काम करना आसान समझते हैं। लेकिन अगर आप भी Google Chrome पर सर्फिंग करते है तो सावधान रहने की जरूरत है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत कम्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम CERT-IN ने Google Chrome की कई कमियों के बारे मे बताया है।

फेडसीएम, स्विफ्टशैडर, एंगल, ब्लिंक, साइन इन फ्लो, क्रोम ओएस शेल के फ्री में इस्तेमाल करने की वजह से ये खामियां गूगल क्रोम में मौजूद हैं।

इसमें डाउनलोड में हीप बफर ओवरफ्लो, वेलिडेशन, इनपुट का अपर्याप्त वेलिडेशन, कुकीज में पॉलिसी इन्फोर्सेमेंट और एक्सटेंशन एपीआई को लेकर भी ये खामियां Google Chrome में हैं।

एडवाइजरी में बताया गया है कि Google Chrome के सभी यूज़र्स इसकी खामी से प्रभावित नहीं हो सकते हैं। Google Chrome के पुराने वर्जन वाले यूजर्स हैकिग से प्रभावित हो सकते है।

Google Chrome 104.0.5112.101 से पहले के वर्जन पर काम करने वाले Google Chrome यूज़र्स पर इसका खतरा है।

अगर आप Google Chrome का पुराना वर्जन चला रहे हैं। तो आपको अपने लैपटॉप पर ब्राउज़र वर्जन को अपडेट करने की सलाह दी जाती है। जिससे कि वह खुद का बचाव कर सकें।

Thanks For Watching

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands