BOLLYWOOD
By First Bharat
टीवी रियलिटी शो रोडीज की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकी निहारिका तिवारी इन दिनों इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बनी हुई है। हर तरफ निहारिका तिवारी की चर्चा हो रही है।
दरअसल निहारिका तिवारी को उदयपुर के कन्हैयालाल की तरह गला काटने की धमकियां मिल रही हैं। इंस्टाग्राम यूजर्स ने मैसेज कर कहा है 'तू उल्टी गिनती शुरू कर,अब तेरी बारी है'।
निहारिका तिवारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने उदयपुर की घटना की निंदा की थी जिसके बाद से ही उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलनी शुरू हो गई।
इस शेयर कि गई वीडियो में निहारिका ने कहा था कि, खुलेआम मर्डर हो रहा है। हमारे पीएम को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं, क्या यह सही है?
जिसके बाद से लगातार निहारिका को लगातार अलग-अलग इंस्टाग्राम अकाउंट से धमकियां मिली रही है। कई लोग ऐसे है भी है जो निहारिका के सपोर्ट में उतरे हैं।
इस पर निहारिका तिवारी ने कहा कि यह घटना निंदनीय है। मैने नूपुर शर्मा का साइड नहीं लिया। कन्हैयालाल जी की जिस तरह से हत्या कि गई है, उसका विरोध किया है।
निहारिका तिवारी छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम की रहने वाली हैं। अभी शूटिंग के लिए वे इंडोनेशिया में हैं। वे इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत फोटाज शेयर करती रहती है।