HEALTH

अब आंखों पर हो रहा कोरोना का असर, जाने इसके लक्षण

  BY FIRST BHARAT

देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी आई है और भारत के अलावा अन्य देशों में भी कोरोना वायरस ने चिंता बढ़ा दी है।

कोरोना अपना रूप बदल रहा है। कई देशों में कोरोना का एक्सई वेरिएंट तबाही मचा रहा है और कोविड के नए-नए वेरिएंट के साथ नए लक्षण भी देखने को मिल रहे हैं।

कोरोना वायरस के XE Variant को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह पुराने वेरिएंट्स के मुकाबले ज्यादा संक्रामक है। लेकिन यह उतना घातक नहीं है।

भारत में ज्यादातर लोगों में एंटीबॉडी है। इस वजह से एक्सई वेरिएंट का असर इतना ज्यादा नहीं है। लेकिन लोग ज्यादातर लापरवाह होते जा रहे हैं। इस वजह से संक्रमण बढ़ता जा रहा है।

Coronavirus के आम लक्षणों में बुखार और खांसी-सर्दी हैं। लेकिन कुछ लक्षण ऐसे भी हैं जो आपकी आंखों में नजर आ सकते हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए सभी लक्षणों के बारे में जानकारी होना जरूरी है।

एंग्लिया रस्किन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने कोरोना को लेकर अपनी स्टडी में पाया है कि आंखों में दर्द कोरोना का एक लक्षण हो सकता है। इसके अलावा आंखों में खुजली होना और आंखों में सूखापन भी लक्षण कोरोना से जुड़े हो सकते हैं।

इसके अलावा आंखों में खुजली या सूखापन लगे तो इसे हल्के में ना लें। अपने नजदीकी अस्पताल जाएं और डॉक्टर को दिखाएं।

कोरोना के आम लक्षणों को लेकर WHO का कहना है कि आंखों का लाल या पिंक होना एक संभावित लक्षण हो सकता है। आंसूओं में कोरोना वायरस आरएनए पाया गया है।

WHO के अनुसार खांसी, थकान, कंजेशन और नाक बहना कोरोना वायरस के चार सबसे आम लक्षण हैं। इसके अलावा गले में खराश एक लक्षण है, जो कोविड-19 के लक्षण में आम है।

Thanks For Watching

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands