बंगाली एक्टर अभिषेक चटर्जी का निधन, 57 की उम्र में ली आखिरी सांस

Thick Brush Stroke

बंगाली सिनेमाजगत से एक दुखद  खबर सामने आई है।  लोकप्रिय बंगाली अभिनेता अभिषेक चटर्जी का बृहस्पतिवार तड़के उनके निवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

Thick Brush Stroke

अभिषेक चटर्जी ने बुधवार को एक शो की शूटिंग के दौरान पेट में मरोड़ की शिकायत की थी और उन्हें प्रिंस अनवर शाह रोड पर स्थित उनके निवास पर ही सेलाइन चढ़ाया गया था। 

Thick Brush Stroke

अभिषेक चटर्जी के परिवार में पत्नी एवं एक बेटी है, उन्होंने 1986 में 'पथभोला' फिल्म से बंगाली फिल्म जगत में कदम रखा था 

Thick Brush Stroke

उनके निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, 'अपने युवा अभिनेता अभिषक चटर्जी के असामयिक निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। अभिषेक प्रतिभाशाली और बहुमुखी थे, हमें उनकी याद आयेगी।

Thick Brush Stroke

'सुजानसखी', 'लाठी', 'संख सिंदुरर डिब्बी' जैसी कई फिल्मों में उनके सह स्टार रही ऋतुपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि उन्होंने वाणिज्यिक फिल्मों में नया मापदंड तय किया और वह दर्शकों के दिल में बने रहेंगे।

Thick Brush Stroke

अभिषेक बुधवार को शूटिंग में व्यस्त थे, तभी उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। पेट दर्द की शिकायत के बाद उन्हें चक्कर आने लगे थे। इस दौरान क्रू मेंबर्स उनकी मदद के लिए आगे आए और उन्हें अस्पताल भेजना चाहा। 

Thick Brush Stroke

अभिषेक अपने अब तक के करियर में 'पथभोला', 'ओरा चारजन', 'अमर प्रेम', 'मधुर मिलन' और 'बाड़ीवाली' जैसी फिल्मों में  दमदार अभिनय से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। 

Thick Brush Stroke

वह इन दिनों बंगाली धारावाहिक 'खड़कुटो' का भी हिस्सा थे। उनके परिवार एवं मित्रों के प्रति शोक संवेदना है।'

Thanks For Watching

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands