Music Director
म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहरी का निधन हो चुका है। डिस्को किंग अलोकेश लाहिड़ी उर्फ बप्पी लहरी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
म्युजिक डाइरेक्टर बप्पी लहरी 69 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए हैं। हम बता रहे हैं उनकी सबसे फेवरेट एक्ट्रेस के बारे में।
हालांकि यह एक्ट्रेस बप्पी से पहले दुनिया से विदा हो चुकी हैं, लेकिन बप्पी ने अपने इंस्टा पर इन्हें मिस करने की बात लिखी।
बप्पी लहरी अपने गानों के साथ—साथ पूरी दुनिया में अपने द्वारा पहने जाने वाले सोने के लिए भी बहुत प्रसिद्ध रहे हैं।
एक बार ख्यातनाम एक्टर राजकुमार ने तो उन्हें यहां तक कह दिया था कि इतना सोना पहन रखा है, बस एक मंगलसूत्र की कमी रही है।
बप्पी ने करीब दो माह पूर्व डाली अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी सबसे फेवरेट एक्ट्रेस के बारे में बताया था।
बप्पी ने पोस्ट में जिस एक्ट्रेस को अपनी फेवरेट बताया था, वह थीं श्रीदेवी, जिनकी दुबई में मौत हो गई थी।
फर्स्ट भारत परिवार बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहरी उर्फ अलोकेश लाहिड़ी को श्रद्धांजलि अर्पित करता है।