फिल्मों की तरह ही आमिर खान की निजी जिंदगी भी लगातार चर्चा में ही रहती है। वैसे तो आमिर खान शांत स्वभाव के हैं और देखकर लगता है कि उनके दोस्तों की लिस्ट काफी लम्बी होगी।
आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स के साथ उनका पंगा भी हो चुका है। आज जानेंगे आमिर खान की दुश्मनों की लिस्ट में कौन-कौन शामिल है?
कॉफी विद करण के सेट पर आमिर खान ने अपने और सलमान खान के रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया था। आमिर खान ने कहा था, मैं सलमान खान को जरा भी पसंद नहीं करता था। सलमान खान घमंडी है।
कॉफी विद करण में SRK ने कहा था कि लोगों को अपना आइडल सोच समझकर ही चुनना चाहिए। आमिर ने एक ट्वीट के जरिए खुलासा किया था कि उनके कुत्ते का नाम शाहरुख है। इसके बाद तो खूब बवाल हुआ था।
32 साल से सनी देओल और आमिर के बीच कोई भी बातचीत नहीं है। फिल्म घायल और दिल एक साथ रिलीज हो रहे थे। आमिर ने सनी देओल से गुजारिश कि वह घायल डेट को आगे खिसका दें और वह नहीं माने।
इन्टॉलरेंस का हवाला देते हुए देश छोड़ने की बात करने वाले आमिर खान कई लोगों की नजरों में गड़ने लगे थे। अनुपम खेर ने इस बयान के बाद उन पर एक नहीं बल्कि कई दफा निशाना साधा था।
आमिर खान और संजय दत्त के बीच भी रिश्ते कुछ सामान्य नहीं है। इसके बावजूद दोनों ने फिल्म पीके साथ में की थी। संजय दत्त ने यह फिल्म विधु विनोद चोपड़ा के कहने पर की थी।
जूही चावला के साथ कई फिल्मों में काम करने के बाद भी आमिर खान के साथ उनके रिश्ते सामान्य नहीं थे। दोनों के बीच लगभग 6-7 साल तक कोई बात नहीं हुई थी। अब चीजें थोड़ी बहुत ठीक हुई हैं।
कमल हासन से इंटरव्यू पूछा गया था कि वह बिग बॉस तमिल की बजाय सत्यमेव जयते जैसा शो होस्ट क्यों नहीं करते हैं? सत्यमेव जयते को कमल हासन ने दबी जुबान में सामाजिक दिखावा कहा था।