Thick Brush Stroke

साड़ी में मौनी रॉय का रॉयल लुक, शोख अदाएं

मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज़ शेयर की हैं, जिनमें उनका शाही अंदाज देख फैन्स हैरान हो रहे हैं। 

   शाही अंदाज 

हाल ही मे मैनी रॉय ने एक फोटोशूट शेयर किया। इन तस्वीरों में मौनी रॉय बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं हैं, आइए आपको दिखाते हैं उनका ये ब्राइडल लुक।

   ब्राइडल लुक

पिक कलर की साड़ी में मौनी का रॉयल अंदाज लाजवाब है। अपने लुक को  फुल स्लीव्स ब्लाउज से कम्पलीट किया।

  रॉयल अंदाज

मौनी ने शानदार जूलरी कैरी की, जो उनके लुक को और भी शानदार बना रहीं है।

       जूलरी 

मौनी ने हैवी चोकर नेकलेस और लॉन्ग इयररिंग पहने। जूलरी और साड़ी में ​बहुत ही खूबसूरत लग रही है।

     नेकलेस

फोटो शेयर करते हुए मौनी रॉय ने लिखा - ''कितनी शानदार दुनिया है जहां कोई भी सिंगिग और ड़़ासिंग कर सकता है'' ।

       कैप्शन 

मौनी की बात करे तो वो इन दिनों टीवी रियलिटी शो में Dance India Dance Little Masters मेंं जज है।

        जज  

पसर्नल लाइफ मे मौनी रॉय अपनी शादीशुदा लाईफ एंजॉय कर रही हैं।

         शादी 

कुछ समय पहले ही उनकी बिजनेसमैन सूरज नांबियार संग शादी हुई, जिसकी खूब चर्चा रही। 

   खूब हुई चर्चा    

Thanks For Watching

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands