Tips

इन Secret Tricks से बिजली का बिल होगा आधा धड़ल्ले से इस्तेमाल करें AC-Cooler

By First Bharat

Source :instagram.com

Thick Brush Stroke

गर्मियों का मौसम आ गया है और घरों में कूलर और एसी चलने लगे हैं। यूं तो इन डिवाइसेज से गर्मियों में राहत ही मिलती है, लेकिन इनको दिन भर चलाए रखने से घर का बिजली का बिल भी आसमान छूने लगता है।

Thick Brush Stroke

आज हम आपको कुछ ऐसे आसान ट्रिकस के बारे में बताने जा रहे हैं। इन ट्रिक्स से आपके बिजली के बिल की कीमत आधी हो जाएगी..

Thick Brush Stroke

अब जिस ट्रिक की हम बात कर रहे हैं, उससे शायद आप वाकिफ होंगे. अगर आप बिजली बचाना चाहते हैं तो इस्तेमाल करने के बाद अपने डिवाइसेज को ऑफ करना न भूलें.

Thick Brush Stroke

 अक्सर ऐसा होता है कि फोन चार्ज करने के बाद या फिर टीवी देखने के बाद आप मेन प्लग को ऑफ करना भूल जाते हैं। इससे बिजली की काफी बर्बादी होती है।

Thick Brush Stroke

अगर आप अपने एसी को 24 डिग्री पर चलाएंगे, तो उससे एसी ज्यादा बिजली नहीं खर्च होने देगा और इस तरह आपके बिजली के बिल में काफी अंतर हो सकता है।

Thick Brush Stroke

 साथ ही, आप टाइमर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. एसी कि सेटिंग्स में बदलाव करके आप हर महीने चार से हजार रुपये तक बचा सकते हैं।

Thick Brush Stroke

साथ ही बिजली के कोई भी उपकरण खरीदने से पहले उनकी रेटिंग जरूर देख लें और वो प्रोडक्ट्स खरीदने का प्रयास करें जिनकी रेटिंग ज्यादा हो और जो बिजली की बचत करते हों।

Thick Brush Stroke

आप चाहें तो कई डिवाइसेज के लिए एक एक्स्टेन्शन बोर्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि इस तरह आप एक स्विच को बंद करके कई डिवाइसेज से एक साथ बिजली बचा सकेंगे।

Thick Brush Stroke

अगर आप अपने घर के लिए ट्यूब लाइट या बल्ब लेने जा रहे हैं तो कोशिश करें कि CFL की जगह आप LED Bulb and Lights का इस्तेमाल करें।

Thick Brush Stroke

 100W का साधारण बल्ब 10 घंटों में एक यूनिट बिजली यूज करता है, 15W का सीएफएल 66.5 घंटों में एक यूनिट बिजली का इस्तेमाल करता है 

Thick Brush Stroke

अगर एलईडी बल्ब की बात करें, तो उससे एक यूनिट बिजली की खपत तब होती है, जब वो 111 घंटों तक इस्तेमाल किया जाता है।

Thanks For Watching

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands