अभिषेक चटर्जी के परिवार में पत्नी एवं एक बेटी है, उन्होंने 1986 में 'पथभोला' फिल्म से बंगाली फिल्म जगत में कदम रखा था
उनके निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, 'अपने युवा अभिनेता अभिषक चटर्जी के असामयिक निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। अभिषेक प्रतिभाशाली और बहुमुखी थे, हमें उनकी याद आयेगी।
'सुजानसखी', 'लाठी', 'संख सिंदुरर डिब्बी' जैसी कई फिल्मों में उनके सह स्टार रही ऋतुपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि उन्होंने वाणिज्यिक फिल्मों में नया मापदंड तय किया और वह दर्शकों के दिल में बने रहेंगे।
अभिषेक बुधवार को शूटिंग में व्यस्त थे, तभी उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। पेट दर्द की शिकायत के बाद उन्हें चक्कर आने लगे थे। इस दौरान क्रू मेंबर्स उनकी मदद के लिए आगे आए और उन्हें अस्पताल भेजना चाहा।
अभिषेक अपने अब तक के करियर में 'पथभोला', 'ओरा चारजन', 'अमर प्रेम', 'मधुर मिलन' और 'बाड़ीवाली' जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।
वह इन दिनों बंगाली धारावाहिक 'खड़कुटो' का भी हिस्सा थे। उनके परिवार एवं मित्रों के प्रति शोक संवेदना है।'