Thick Brush Stroke

शाहरुख खान ला रहे खुद का ओटीटी एप SRK+, सलमान बोले- 'आज की पार्टी तेरी तरफ से'

Thick Brush Stroke

किंग खान ने अपने ही स्टाइल में ओटीटी एप लॉन्च का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया जिस पर उनकी तस्वीर है।

Thick Brush Stroke

उस पर लिखा है, 'SRK+ कमिंग सून' शाहरुख ने कैप्शन में लिखा- ‘कुछ कुछ होने वाला है, OTT की दुनिया में।‘ हालांकि एक्टर ने अपने पोस्ट के साथ साफतौर पर कुछ भी नहीं लिखा

Thick Brush Stroke

सलमान ने बधाई देते हुए इस राज से पर्दा हटा दिया। सलमान खान ने ट्विटर पर शाहरुख को बधाई देते हुए लिखा, आज की पार्टी तेरी तरफ से बधाई अपने नए ओटीटी ऐप SRK+ के लिए।

Thick Brush Stroke

करण जौहर ने शाहरुख खान को बधाई देते हुए कहा साल की सबसे बड़ी खबर शाहरुख यह ओटीटी का चेहरा बदलने जा रहा है। अति उत्साहित।

Thick Brush Stroke

शाहरुख खान के साथ फिल्ममेकर अनुराग कश्यप एक ओटीटी ऐप के लिए सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने लिखा सपना सच हुआ शाहरुख खान के साथ अपने नए ओटीटी ऐप, SRK+ पर सहयोग करते हुए।‘

Thick Brush Stroke

नया ओटीटी प्लेटफॉर्म आने की खबर से फैन्स भी कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कोई पिक्चर तो निकालो मियां भाई। तो वहीं एक फैन ने लिखा है किंग खान अब ओटीटी पर भी राज करेगा।

Thick Brush Stroke

एक  फैन ने लिखा है कुछ नहीं तूफान आने वाला है। वहीं शाहरुख के आखिरी बार 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे। उनके बाद से ही एक्टर के फैंस उन्हें बिग स्क्रीन्स पर दिखाई नहीं दिए हैं।

Thick Brush Stroke

 ये सिर्फ डिज्नी प्लस हॉटस्टार के लिए किया गया एक एड है क्योंकि शाहरुख खान ने इस तरह के कई सारे एड शूट किए थे और ये उन्हीं में से एक है। लेकिन सच क्या है? इसका ऐलान तो खुद किंग खान ही करेंगे।

Thanks For Watching

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands