Vijay Deverakonda संग लिंक-अप रयूमर्स पर बोलीं Rashmika Mandanna, कहा, 'मैं अब थक...'
By LOKENDRA SINGH
साउथ फिल्म अदाकारा रश्मिका मंदाना और टॉलीवुड स्टार विजय देवरकोंडा के बीच लंबे वक्त से लिंकअप की चर्चाएं जारी है। खबरे हैं कि ये दोनों सितारे एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
ये दोनों सितारे हमेशा इन रिपोर्ट्स का खंडन करते हैं और खुद को 'सिर्फ दोस्त' बताते हैं। बावजूद इसके इनके लिंक-अप की खबरें रुकने का नाम नहीं लेती।
कुछ दिनों पहले ही अदाकारा रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। जब दोनों सितारे गोवा में नए साल के मौके पर पहुंचे थे।
इसके अलावा इन दोनों सितारों को कई बार डिनर डेट और जिम में भी साथ स्पॉट किया गया है। तो क्या वाकई रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं?
जब रश्मिका मंदाना से एक बार फिर ये सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो इन खबरों पर बातें करते हुए थक चुकी हैं। उन्हें लगता है कि ये सब एक एक्टर की जिंदगी का हिस्सा होता है।
रश्मिका मंदाना ने शादी को लेकर अपनी प्लानिंग पर कहा, मुझे नहीं पता कि इस पर मैं क्या सोचती हूं। क्योंकि अभी मैं इसके लिए काफी छोटी हूं। मैंने इस बारे में अभी तक नहीं सोचा है।
रश्मिका मंदाना ने प्यार शब्द पर बात करते हुए कहा, मेरे लिए प्यार तब है जब आप एक दूसरे को सम्मान करते हो, समय देते हो और जब आप उसके साथ सुरक्षित होते हो।
प्यार बयां करना मुश्किल है। क्योंकि ये एक एहसास है। प्यार तभी काम करता है जब दोतरफा हो। सिर्फ एक तरफा नहीं।