Hollywood
किम कादर्शियन ने गर्दन से लेकर पांव तक खुद को 'क्राइम सीन टेप' से ढंक लिया और फिर बहुत सावधानी के साथ इस आउटफिट को कैरी करते हुए इवेंट में जा पहुंचीं।
किम कादर्शियन ने इस लुक के ऊपर काला चश्मा लगाया था और अपने बालों को खुला रखा था। जाहिर तौर पर उनका ये लुक काफी डिफरेंट था लेकिन एक सवाल सभी के जेहन में घूम रहा होगा कि आखिर किम ने ये कमाल किस तरह कर दिखाया?
तो आपको बता दें कि किम कादर्शियन के फैशन डिजाइनर ने पहले तो उन्हें स्किन फिट टीशर्ट और लेगिंग पहनाई और इसके साथ ही उन्हें स्किन फिट शूट पहना कर उसके ऊपर उन्हें क्राइम सीन टेप से पूरी तरह रैप कर दिया।
जहां तक बात है लोगों के रिएक्शन की तो कई लोग किम के इस लुक के दीवाने नजर आए तो कई ने इसे पागलपन बता दिया। एक यूजर ने किम को उर्फी जावेद का हॉलीवुड वर्जन बता दिया तो एक ने उन्हें क्रेजी लेडी कहा।
बता दें कि किम कादर्शियन को इस इवेंट के लिए किस तरह तैयार किया गया था उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। वीडियो में आप स्टाफ को किम के शरीर पर टेप लगाते देख सकते हैं।
याद दिला दें कि मेट गाला 2021 में किम कादर्शियन सिर से पैर तक ब्लैक Balenciaga आउटफिट पहने नजर आई थीं और उनके उस अवतार ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
गौरतलब है कि किम पेरिस फैशन वीक में नजर आई थीं। इस फैशन वीक में किम ने अपने ब्रांड Balenciaga के कैटवॉक शो को अटेंड किया।
बता दें कि किम कादर्शियन ने हाल ही में बिकिनी के ऊपर हेलमेट पहनकर भी सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। किम का वो लुक देखकर भी अधिकतर लोग कनफ्यूज नजर आए थे।