Off-white Section Separator

Alia Bhatt जितने ग्रेस के साथ वेस्टर्न आउफिट्स कैरी करती है उतने ही ग्रेस के साथ वो साड़ी में भी अपने जलवे बिखरेती है.

Off-white Section Separator

आलिया ने रविवार को ITA अवॉर्ड सेरेमनी अटेंड की इस दौरान एक्ट्रेस ने जो साड़ी पहनी थी, उसकी चर्चा हर जगह हो रही है।  

Off-white Section Separator

अवॉर्ड फंक्शन में आलिया यूनिक साड़ी में नजर आई। आलिया ने सिल्वर और ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनी। इस यूनिक साड़ी को आलिया ने सिल्वर कलर के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहने हुए थी।

Off-white Section Separator

 ये कोई आम साड़ी नही है, आलिया की स्टर्लिंग सिल्वर साड़ी रिसाइकल नायलॉन बेस और डिग्रेडेबल फॉक्स लेदर से मिलकर तैयार की गई है, जिसमें मैटेलिक पैराशूट का भी यूज किया गया है. 

Off-white Section Separator

सिल्वर और ट्रांसपेरेंट साड़ी में आलिया के फोटोज  instagram पर छाए हुए हैं. आलिया की साड़ी का फैब्रिक किसी पोलीथीन की तरह है, जिसका सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.

Off-white Section Separator

एक  यूजर ने आलिया की साड़ी का मजाक उड़ाते हुए लिखा- गंगूबाई के लिए 20 करोड़ रुपये चार्ज किए. फिर भी ऐसी क्या मजबूरी आ गई? जो प्लास्टिक के कपड़े पहनने पड़े आपको? 

Off-white Section Separator

कई यूजर्स को आलिया का लुक पसंद भी आ रहा है। आपको भी अगर आलिया की साड़ी पसंद आ रही है और आप इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसे ऑनलाइन खरीद सकते है।

Off-white Section Separator

यह साड़ी Bloni Atelier की वेबसाइट पर अवेलेबल है और इस साड़ी का नाम स्टर्लिंग साड़ी है। कीमत की बात करे तो इस खास साड़ी को खरीदने के लिए आपको 25,000 रुपये खर्च करने होंगे।

Thanks For Watching

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands