बी-टाउन के ग्लैमरस कपल शाहिद कपूर और मीरा राजपूत कपूर की सिर्फ आपस में ही एक प्यारी केमिस्ट्री नहीं है, बल्कि वे अपने बच्चों के कूल पेरेंट्स भी हैं।
शाहिद और मीरा भले ही खुद सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, लेकिन अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं।
शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक्टर अपने लाडले बेटे ज़ैन के साथ नजर आ रहे हैं।
शाहिद कपूर ने कैप्शन में लिखा है, “आपके पास मेरा दिल है और आप ये बात जानते हैं।” शाहिद के भाई व ज़ैन के चाचू ईशान खट्टर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, “मेरे घपलू।”
शाहिद कपूर ने 3 मार्च 2022 को अपनी बहन सनाह की शादी से एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह अपनी पत्नी मीरा के साथ जीभ निकालकर फनी पोज देते हुए नजर आ रहे थे। एक्टर ने लिखा था, “किसकी जीभ ज्यादा लाल है।”
वहीं, मीरा राजपूत ने अपने पति शाहिद कपूर के 41वें बर्थडे से एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जिसमें मल्टीकलर की ड्रेस में मीरा बेहद खूबसूरत लग रही हैं।