बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान ने अपने फैंस के लिए शुक्रवार को एक बड़ा सरप्राइज दिया है. आज सुबह उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी मोस्ट अवेडेट फिल्म 'टाइगर 3' का पहला टीजर रिलीज किया है.
टीजर के सामने आते ही लोग कैटरीना कैफ के एक्शन की तारीफें कर रहे हैं. इस टीजर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है.
इस छोटे से टीजर में कैटरीना कैफ कुछ शानदार एक्शन करते हुए दिखाई दे रही हैं, जो हाथों में ग्लव्स के साथ एक ऑल-ब्लैक ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं.
टीजर ने फैंस के उत्साह और जिज्ञासा को बढ़ा दिया है और यह फिल्म की एक झलक दिखाकर इसके लिए एक्साइटेड कर रहा है.
इस टीजर को रिलीज करते हुए कैप्शन में सलमान खान ने लिखा है, 'हम सब अपना-अपना ख्याल रखें.. 2023 ईद पर टाइगर 3... आइए सब मिलते हैं.. हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है.
'टाइगर 3' में इमरान हाशमी भी शामिल हैं, जो पहली बार सल-कैट के साथ पर्दे पर काम कर रहे हैं. मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी 'टाइगर 3' 1 अप्रैल, 2023 को ईद के मौके पर दस्तक देगी.
माना जा रहा है कि 'टाइगर 3' के अलावा, सलमान खान, आमिर खान की आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में एक कैमियो भूमिका में दिखाई दे रहे हैं.