Russia Ukrain War

रूस का दावा : यूक्रेन ने बंधक बना रखे हैं भारत के कुछ छात्र

By Lokendra Singh             Mar 03, 2022

यूक्रेन और रूस के युद्ध के बीच भारतीय छात्रों के फंसे होने से यहां पर हालात चिंताजनक है। मां—बाप अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर तनाव में हैं। 

Russia Ukraine War इसी बीच पीएम Narendra Modi की President पुतिन से बातचीत और रूसी सेना का बयान मायने रखता है।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को देश पर बढ़ते हमले के बीच कहा है खार्किव में यूक्रेन ने भारतीय छात्रों के एक बड़े समूह को "बंधकों" के रूप में रखा है।

रूसी सैन्य प्रवक्ता ने कहा, "यूक्रेनी अधिकारी भारतीय छात्रों के एक समूह को खार्किव में जबरन रख रहे हैं, जो यूक्रेन छोड़कर बेलगोरोड जाना चाहते हैं।"  

यह दावा पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बात करने के कुछ समय बाद आया, जहां 1000 से अधिक भारतीय छात्रों के फंसे होने की बात कही गई थी। 

सरकारी सूत्रों ने बताया कि खार्किव रूसी नियंत्रण में है और छात्रों को पहले ही रूस की मदद से यूक्रेन की पश्चिमी सीमा पर ट्रेन से भेजा जा चुका है। 

रूसी सीमा के करीब शहर के पूर्वी हिस्से में स्थित, खार्किव पर आक्रमण शुरू होने के बाद से तीव्र हमलों का सामना करना पड़ रहा है और वे पिछले दो दिनों में तेज हो गए हैं। 

संघर्ष शुरू होने के बाद से कम से कम दो भारतीय छात्रों की मौत हो गई है - एक रूसी गोलाबारी में और दूसरा एक अस्पताल में बीमारी के इलाज के दौरान।

Thanks For Watching

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands