सारा अली खान ने ट्रायल रूम में बदले कपडे, वीडियो हुआ वायरल

सारा अली खान ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सारा अली खान कुछ ही सेकेंड्स में अलग अलग कपड़े ट्राई करती दिख रही हैं। इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं।

Arrow

सारा अली खान ने जो वीडियो शेयर किया है, उस में वो बता रही हैं कि उनकी स्टाइलिस्ट उन्हें कई बार कपड़े चेंज करवाती हैं। इसके बाद वीडियो में सारा अली खान अलग अलग कपड़ों में नजर आती हैं।

Arrow

वीडियो में सारा के डिफरेंट शेड्स दिख रहे हैं, किसी में वो काफी सेक्सी दिख रही हैं तो किसी में काफी क्यूट। सारा के इस वीडियो को फैन्स पसंद कर रहे हैं।

Arrow

याद दिला दें कि सारा अली खान अपनी शायरी के लिए भी जानी जाती हैं। सारा अली खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए राइम लिखा, 'ट्राय ट्राय ट्राय... जब तक Brain Fry न हो जाए।'

Arrow

कैप्शन में आगे लिखा, 'लेकिन मैं जानती हूं रिजन Why, तुम मुझे इन सबसे ले जाती हूं, चीखूं चिल्लाऊं और Cry। मैं नहीं कहूंगी लाई। मुझे तुम्हारी ये हर बार की कोशिश पसंद है।'

Arrow

बता दें कि सारा अली खान अक्सर अलग- अलग अंदाज और मौकों पर अपने फोटोज-वीडियोज शेयर करती हैं। सारा के फोटोज भी सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते हैं।

Arrow

चाहें देसी अवतार की बात हो या फिर बोल्ड अंदाज की, सारा का हर स्टाइल फैन्स को पसंद आता है। सारा के इंस्टाग्राम पर 39.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि वो खुद 85 लोगों को फॉलो करती हैं।

Arrow

याद दिला दें कि सारा अली खान ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद सारा फिल्म सिंबा में रणवीर सिंह के साथ नजर आईं।

Arrow

वहीं सारा की तीसरी फिल्म कार्तिक आर्यन के साथ लव आज कल थी। इसके साथ ही सारा वरुण धवन के साथ फिल्म कुली नंबर वन में दिखी थीं।

Arrow

Thanks For Watching

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands