सारा अली खान ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सारा अली खान कुछ ही सेकेंड्स में अलग अलग कपड़े ट्राई करती दिख रही हैं। इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं।
सारा अली खान ने जो वीडियो शेयर किया है, उस में वो बता रही हैं कि उनकी स्टाइलिस्ट उन्हें कई बार कपड़े चेंज करवाती हैं। इसके बाद वीडियो में सारा अली खान अलग अलग कपड़ों में नजर आती हैं।
वीडियो में सारा के डिफरेंट शेड्स दिख रहे हैं, किसी में वो काफी सेक्सी दिख रही हैं तो किसी में काफी क्यूट। सारा के इस वीडियो को फैन्स पसंद कर रहे हैं।
याद दिला दें कि सारा अली खान अपनी शायरी के लिए भी जानी जाती हैं। सारा अली खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए राइम लिखा, 'ट्राय ट्राय ट्राय... जब तक Brain Fry न हो जाए।'
कैप्शन में आगे लिखा, 'लेकिन मैं जानती हूं रिजन Why, तुम मुझे इन सबसे ले जाती हूं, चीखूं चिल्लाऊं और Cry। मैं नहीं कहूंगी लाई। मुझे तुम्हारी ये हर बार की कोशिश पसंद है।'
बता दें कि सारा अली खान अक्सर अलग- अलग अंदाज और मौकों पर अपने फोटोज-वीडियोज शेयर करती हैं। सारा के फोटोज भी सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते हैं।
चाहें देसी अवतार की बात हो या फिर बोल्ड अंदाज की, सारा का हर स्टाइल फैन्स को पसंद आता है। सारा के इंस्टाग्राम पर 39.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि वो खुद 85 लोगों को फॉलो करती हैं।
याद दिला दें कि सारा अली खान ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद सारा फिल्म सिंबा में रणवीर सिंह के साथ नजर आईं।
वहीं सारा की तीसरी फिल्म कार्तिक आर्यन के साथ लव आज कल थी। इसके साथ ही सारा वरुण धवन के साथ फिल्म कुली नंबर वन में दिखी थीं।