रूसी राष्ट्रपति ने छिपा रखी है अपनी फैमिली, ये हैं पुतिन की बेटियां

लंबे समय से जारी तनाव के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को एक लाइव टीवी कार्यक्रम में यूक्रेन में 'स्पेशल मिलिटरी ऑपरेशन' का ऐलान कर दिया. 

कभी सीक्रेट एजेंट रहे पुतिन की पर्सनल लाइफ भी काफी सीक्रेट है और अपनी फैमिली को दुनिया से छिपाकर रखते हैं.

व्लादिमीर पुतिन की बेटी मारिया एक मेडिकल रिसर्चर हैं और मॉस्को में डच पति जॉरिट फासेन के साथ रहती हैं. उनका एक बच्चा भी है. 

कटरीना एक ऐक्रोबैट डांसर हैं और मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी में बड़े पद पर हैं. वह एक 1.7 अरब डॉलर के स्टार्टअप को चला रही हैं. 

साल 2020 में खुलासा हुआ था कि व्लादिमीर पुतिन के संबंध एक महिला सफाई कर्मचारी से थे, जो अब करोड़ों की मालकिन है.

स्वेतलाना क्रिवोनोगिख और व्लादिमीर पुतिन की एक 18 साल की बेटी भी है, जिसका खुलासा पिछले साल ही हुआ था.

5 साल की स्वेतलाना क्रिवोनोगिख जब 90 के दशक में व्लादिमीर पुतिन से मिली थीं तो एक क्लीनर थीं, लेकिन आज के समय में वो एक बेहद अमीर महिला हैं और करोड़ों की मालकिन हैं. 

व्लादिमीर पुतिन 18 साल की लुईजा पर जमकर पैसा बहाते हैं. लुईजा को सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल का दिखावा करते देखा गया है. 

व्लादिमीर पुतिन का रिश्ता 37 साल की पूर्व जिम्नास्ट एलिना काबायेवा से भी हैं और वह उन्हें डेट कर रहे हैं. खेल से रिटायर होने के बाद वह राजनीति में शामिल हो गईं और पुतिन की यूनाइटेड रसिया पार्टी से सांसद बनीं.

Thanks For Watching

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands