Cricket

पुष्पा के पीछे दीवाने Sir Jadeja हो गए वायरल

By Dimple

Feb 25, 2022

भारत के आलराउंडर खिलाड़ी सर जडेजा उर्फ रविन्द्र जडेजा अपनी नई स्टाइल के लिए पहचाने जाते रहे हैं।

उनका तलवार घुमाने का स्टाइल तो खास है, जडेजा बताते हैं कि राजपूत होने के कारण उनका तलवार को लेकर विशेष क्रेज है।

लेकिन उन्होंने अब अल्लू अर्जुन की पुष्पा स्टाइल मैच में दिखाई है।

हाल ही में श्रीलंका के साथ मैच में जडेजा कई दिनों के बाद लौटै और उन्होंने पुष्पा स्टाइल दिखाई।

रविन्द्र जडेजा को घोड़ों का भी विशेष शौक है और वे घोड़े पालते भी हैं।

जडेजा ने सबसे पहले इस अंदाज में Pushpa नकल करके दिखाई थी।

रविन्द्र जडेजा का पुष्पा वाला अंदाज इंटरनेट की दुनिया में खासा वायरल हो रहा है।

Thanks For Watching

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands